October 15, 2016




कैसा गजब का नाता है
दिलो-दिमाग पर छा जाता है
कौन किसके बस में है
क्या ये पता चल पाता है

कभी मन की कहता है
तो कभी मन को कहता है
जानकारी-मनोरंजन या फिर विज्ञापन...
पैसे लेकर या मुफ्त ही लुभाता है

क्या उसकी अपनी कोई भाषा है
स्वयं कहता... या कोई कहलवाता है
जानना-समझना है, विश्लेषण करना है
उपभोगता क्यों, हमें उत्पादक बनना है


प्रबीर और अंजु

2 comments:

  1. दरअसल 8-10 साल पहले मैंने बातें-मुलाकतें ब्लाग प्रारंभ किया था। आपसे पिछड़ गया। मेरा नाम भी गायब हो गया। आपको बधाई
    अशोक मनवानी

    ReplyDelete
  2. मुझे खुशी है ब्लाग का यह नाम लोकप्रिय हो
    अशोक मनवानी

    ReplyDelete